PTC
Site Kya hai(क्या है)? और best indian ptc site कौन है? इसके साथ-साथ हम
यहाँ पर बात करेंगे की PTC Site से पैसा कैसे कमाया जा सकता है. अगर Online
Make Money Tricks में विश्वास रखते है और बिना Blog या बिना Video बनाये
Advertisment, Video ads, Text ads पर click करके Income करना चाहते है. तो
बिलकुल सही जगह है.
अगर fast तरीके से ऑनलाइन पैसा कमाना है. तो Blogging या YouTube से
fast income नहीं कर सकते है. Internet पर Shortcut तरीके से पैसा कमाने
का एक ही तरीका है PTC Website क्योकि PTC Sites के लिए Website traffic
& किसी SEO tool का use नहीं करता होता है. बस ये समझ जाओ की PTC Site
Kya hai(क्या है)? और कैसे काम करता है. तो घर बैठे अकेले बिना किसी के
Help के पैसा कमा सकते है.
PTC Site Kya hai(क्या है)?
PTC
का मतलब होता है ” Paid to click” Internet पर बहुत से ऐसे PTC Sites है
जो Click करने के लिए पैसे pay करते है. अगर कोई User किसी Trusted PTC
Site पर Account Create करके Ads पर click करता है या Video Ads Watch करता
है तो PTC Website उसको कुछ Payment करते है. अगर कोई Indian ptc website
है तो वह रुपये में payment करेगा और अगर International ptc siteहै तो वह
US Dollar में Payment करेगा.
PTC Website काम कैसे करते है?
जैसा
की पहले बताया गया PTC Websites Ads click के पैसे pay करते है. ऐसे में
paid to click system काम कैसे करते है? ये आसानी से समझ में आ जा रहा है.
की जितने भी PTC Sites है वो सभी पहले Advertiser से Contact करते है. उसके
बाद PTC Owner Advertiser से Contract करते है की मैं ads पर इतना click
दिला दूंगा इसके लिए मेरा इतना charge होगा.
Advertiser
से Deal final करने के बाद PTC Sites उसके ads को अपने website में लगा
देते है और जब भी कोई उस Ad पर click करता है तो उस click का जो charge
होता है उसमे से कुछ PTC Sites अपने पास रख लेते है और कुछ click करने वाले
को pay कर देते है.
Best PTC Sites कौन है?
Internet
पर लाखो PTC Website मौजूद है, लेकिन सभी Trusted नहीं है. 100 में से 95
PTC Sites Payment नहीं देते है और वह Users को केवल बेवकूफ बनाते है.
India में Fake PTC sites बहुत से है, जो की User को Starting में ज्यदा
पैसा pay करने का वादा करते है और जब Payment का समय आता है तो पैसे pay
नहीं करते है.
https://socialaddworld.us.com/ और https://www.edmsmartpay.com/ ये दो ऐसे PTC Sites है, जिनपर trust किया जा सकता है. ये दोनों click के
थोड़े कम पैसे pay करते है लेकिन payment जरुर करते है. अभी तक इन दोनों PTC
Sites का जितने लोगो ने Use किया सभी को ads click के पैसे मिल गए है.
PTC Website से पैसा कैसे कमाए?
PTC
Site Kya hai(क्या है)? ये पता चल गया और यह कैसे काम करता है ये भी पता
चल गया. इसके साथ Best PTC Website कौन है इसके बारे में जानकारी मिल गया.
तो ये बताने की जरुरत नहीं है की How to make money on PTC sites? But अगर
कोई New User है, तो इस तरीके से PTC Site account create करके Earning कर
सकता है.
- सबसे https://socialaddworld.us.com/Registration.aspxपर जाये और वहा पर अपना Personal Information और email enter करके account create करे.
- Signup करने के बाद एक Confirmation mail जायेगा उसे open करे और account activate करे. फिर Payment Method Select करके Account Setup complete करे.
- Account Setup करने के बाद Offers, Online Survey और तरह-तरह के Task के माध्यम से income कर सकते है. अगर Daily 4 से 5 Hour Clicxsense पर लगायेंगे तो Month में 7000 से 10000 रुपये earn कर सकते है.
दोस्तों, PTC Site Kya hai(क्या है) & इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
इस सवाल के बारे में बहुत से लोगो ने पुछा था. Hope आपको जवाब मिल गया
होगा. वैसे Paid to click Long term income source नहीं है इससे केवल Fast
income short time के लिए किया जा सकता है. Clixsense best indian ptc site
है अगर किसी भी PTC website से income करना है तो यही जगह है.
No comments:
Post a Comment